राही थक ना विश्राम ना कर
शक्ति मन की प्रबल कर
राह सत्य की बड़ी विकट
ऐसे क्या थकना अब डर कर
जीत सुनिश्चित कर।
चाहे राह हो कितनी दुष्कर
कत्ल करो मेरा ,मगर देखो ये खयाल रखना
बाइज्जत हूं ,मेरी मौत इज्जतदार रखना।
ये भरोसा है मुझको ,मेरा यकीन जिंदा रखना
अंधेरी रात का अंधेरा यू ही बनाए रखना।
जरूरी नहीं लोग मुस्करा के पेश आए तो
दिल लगा लेना